राहुल गाँधी के समर्थन में प्रदर्शन जारी, मुंह पर ताला लगाकर कोंग्रेस ने जताया विरोध

इंदौर |सोमवार को प्रदेश भर में कांग्रेस नेताओं ने का राजनीतिक घटनाक्रम के खिलाफ संकल्प सत्याग्रह आंदोलन किया..इंदौर में भी रीगल चौराहे पर कांग्रेस ने धरना देकर मोदी सरकार कर निशाना साधा..प्रदर्शन में जिला और शहर कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल हुए…जबकि धरने में कई महिलाएं विरोध स्वरूप मुंह पर ताला लगाकर शामिल हुई..शहर कांग्रेस के प्रभारी महेंद्र जोशी ने कहा कि बीजेपी ने राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर गलती कर दी है,जिसको लेकर कांग्रेस मैदान में रहेगी..उन्होंने यह भी कहा कि एमपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर आमजन तक पहुंचेंगी.. विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस बिना डरे मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख जारी रखेगी ।

Author: Dainik Awantika