पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का ऐलान- जल्द ही मुस्लिमों के बीच होगी कथा

कटनी के तनवीर ने जताई है इच्छा

ब्रह्मास्त्र जबलपुर

जबलपुर के पनागर में चल रहीं श्रीमद् भागवत कथा में चल रही कथा के दौरान सोमवार को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच कथा करने का ऐलान किया है। जबलपुर में हजारों लोगों से भरे पंडाल में कटनी के तनवीर खान नाम के व्यक्ति का जिक्र पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने किया। उन्होंने कहा कि कटनी निवासी तनवीर खान ने तीन दिनों तक कथा करवाने की इच्छा जताई हैं। इस दौरान उन्होंने मुस्लिमों को टोपी के रूप में संबोधित करते हुए कटाक्ष भी किया। उन्होंने कहा कि अब वह मुस्लिमों के बीच भी कथा सुनाएंगे। इसकी शुरूआत एमपी के कटनी से होगी।

Author: Dainik Awantika