मंगलवार को भी वकीलों ने नहीं किया काम, हाई कोर्ट देगी अवमानना का नोटिस

इंदौर। हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद वकीलों ने सोमवार- मंगलवार को न्यायालयों में काम नहीं किया। वे बुधवार को भी न्यायालयों में उपस्थित नहीं होंगे। सोमवार देर शाम राज्य अधिवक्ता परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सोमवार- मंगलवार भी को वकीलों के काम नहीं करने की वजह से इंदौर में 15 हजार से ज्यादा प्रकरणों की सुनवाई प्रभावित हुई।
सोमवार को हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में दो वरिष्ठ अधिवक्ता अलग-अलग मामलों में पैरवी करने के लिए उपस्थित हुए। इसके पहले भी एक वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित हो चुके हैं। राज्य अधिवक्ता परिषद का कहना है कि कार्य से विरत रहने के आह्वान के बावजूद जो वकील कोर्ट में उपस्थित हो रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अवमानना नोटिस देने की तैयारी

इधर, हाई कोर्ट ने भी उन अधिवक्ताओं के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है जो पैरवी के लिए उपस्थित नहीं हो रहे। प्रदेशभर के वकील 23 मार्च से कार्य से विरत हैं। वे हाई कोर्ट के उस आदेश का विरोध कर रहे हैं जिसमें सभी न्यायालयों से हर तीन माह में 25 चिह्नित प्रकरणों का निराकरण अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है। वकीलों का कहना है कि यह आदेश अव्यवहारिक है।