छात्रवृति नहीं मिलने पर एनएस यूआई ने आक्रोश व्यक्त किया
खाचरौद। शासकीय विक्रम महाविद्यालय खाचरोद में पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृति नही मिलने के कारण आक्रोशित छात्र छात्राओं ने एनएसयूआई कार्यकतार्ओं के साथ में 3 घंटे कॉलेज परिसर हंगामा कर धरना प्रदर्शन एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम प्रभारी प्राचार्या सहनाज खान को दिया गया ज्ञापन में बताया गया की ङ्मुू की छात्रवृति पिछला सत्र खत्म होने के बाद अभी तक जबकि दूसरा सत्र खत्म होने वाला है,अगर पांच दिवस के अंदर छात्रों को छात्रवृति नही आई तो अनिश्चितकालीन तक कॉलेज बंद किया जायेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी,इस आंदोलन में छात्र छात्राओं के समर्थन में पार्षद नारायण जी मंडावलिया विशेष रूप से उपस्थित थे,आंदोलन करने में विधायक प्रतिनिधि अरुण चिनु पाटीदार,अनिल बैरागी, अरविंद मुकाती, अमन मकवाना,गोपाल पाटीदार, मुकुंद कीर, जयप्रकाश धाकड़, संभु चौधरी ,अमन चौधरी, हरिओम पाटीदार, हर्षिता सोनी, मनीषा पाटीदार, सिमा पाटीदार, सिमा मेहता आदि उपस्थित थे