इंदौर। बॉलीवुड ऐक्ट्रैस तापसी पन्नू को लेकर चार नंबर से विधायक मालिनी गौड़ के बेटे और हिन्द रक्षक संस्था के संयोजक एकलव्य सिंह गौड़ थाने में शिकायत दर्ज करा चुके हैं। इस मामले में पुलिस अब घटनास्थल को लेकर ही किनारा करती नजर आ रही है। इधर विधायक के बेटे ने मामले में दो दिन का समय दिया है। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल मुंबई का होने के चलते वहीं केस दर्ज किया जा सकता है। छत्रीपुरा पुलिस ने तापसी पन्नू को लेकर अपने जोन के डीसीपी राजेश सिंह को एक पत्र लिखा है। जिसमें उनसे तापसी पन्नू को लेकर अभिमत मांगा है। इस पत्र में यह बात भी कही गई है कि तापसी पन्नू ने रैप वाक मुंबई में जियो सेन्ट्रल गार्डन में किया था, जो 12 मार्च को हुआ था। इसके बाद पूरा मामला डीसीपी के पाले में डाल दिया गया है।
अब आगे क्या
पुलिस को तापसी पर एफआईआर दर्ज करने के लिए तीन दिन से लेकर एक सप्ताह का समय भी लग सकता है। इस मामले में डीसीपी अपना अभिमत देने के साथ वरिष्ठ अफसरों से चर्चा कर सकते है। जिसके बाद तापसी पर केस दर्ज किया जा सकता है।
इधर संगठन को कार्रवाई का आश्वासन
टीआई छत्रीपुरा कपिल शर्मा इस मामले में विधायक के बेटे एकलव्य सिंह गौड को उचित कार्रवाई कर केस दर्ज करने का आश्वासन दे चुके है। एकलव्य ने मंगलवार को बातचीत में साफ कहा था कि अगर तापसी पर कार्रवाई नही होती है तो वह मामले में प्रदर्शन और ज्ञापन तक जाएंगे।