भूमाफ‍िया दीपक मद्दा को जेल से छूटते ही पकड़ा, नोटिस देकर छोड़ा, दीपक का पासपोर्ट जब्त, 31 मार्च को फिर किया तलब

इंदौर। सैकड़ों करोड़ के जमीन घोटाले में लिप्त भूमाफिया दीपक मद्दा को खजराना पुलिस ने जेल से छूटते ही पकड़ लिया।
पकड़ने के बाद पुलिस ने उसका पासपोर्ट जब्त किया और नोटिस देकर छोड़ दिया। उल्‍लेखनीय है कि दीपक जैन उर्फ दीपक मद्दा उर्फ दिलीप सिसोदिया को क्राइम ब्रांच ने वृंदावन से पकड़ा था।
दीपक जैन उर्फ दीपक मद्दा उर्फ दिलीप सिसोदिया के विरुद्ध अपराधों में तो गिरफ्तारी पर रोक थी, लेकिन पुलिस ने रासुका के तहत जेल भेज दिया।
यह भी उल्‍लेखनीय है कि जबलपुर एडवाइजरी बोर्ड ने दीपक जैन उर्फ दीपक मद्दा उर्फ दिलीप सिसोदिया की रासुका निरस्त कर दी और इसके बाद मंगलवार को उसे जेल से रिहा कर दिया गया था।
कल खजराना पुलिस रिहाई के पूर्व ही जेल पहुंच गई और दीपक मद्दा को थाने ले आई। टीआई दिनेश वर्मा के मुताबिक पुलिस को दीपक का पासपोर्ट जब्त करना था। उसे नोटिस देकर 31 मार्च को पुन: थाने बुलाया गया है।