महावीर जयंती पर पांचवीं और आठवीं के गणित का पेपर, तारीख बदलने की मांग
इंदौर/ उज्जैन। महावीर जयंती के अवकाश की तारीख प्रदेश सरकार ने बदल दी है। इसका असर पांचवीं-आठवीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पड़ रहा है। 4 अप्रैल के बजाय अब शासकीय अवकाश 3 अप्रैल को रखा गया है। इस दिन पांचवीं-आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का गणित विषय का पेपर है, जबकि 12वीं का मनोविज्ञान का पर्चा है। अब 3 अप्रैल को होने वाले परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग होने लगी है।
राज्य आदर्श शिक्षक मंच के अध्यक्ष भगवती पंडित ने कहा कि 25 मार्च से पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हुई है। 3 अप्रैल को महावीर जयंती का शासकीय अवकाश रखा गया है। शिक्षा विभाग में कई शिक्षक-कर्मचारी जैन समाज से आते हैं। वे इस दिन की परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। 3 अप्रैल की परीक्षा का टाइम टेबल रिशेड्यूल करने की जरूरत है। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र को पांचवीं-आठवीं और माशिम भोपाल को 12वीं की परीक्षा में पर्चों की तारीख बदलनी होगी। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है।
मुख्यालय लेगा फैसला
इंदौर जिला परियोजना समन्वयक अक्षय सिंह राठौर का कहना है महावीर जयंती का अवकाश बदलने से परीक्षा प्रभावित हुई है। इस बारे में मुख्यालय जल्द फैसला लेगा। यहां तक कि परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन कर नया टाइम टेबल भी जारी कर सकता है।