निगम की राजस्व वसूली के तहत सख्त कारवाई ,की जब्ती कुर्की की कार्रवाई

इंदौर में चालू वित्तीय वर्ष में राजस्व वसूली को लेकर नगर पालिका ने सख्ती अभियान जारी रखा हुआ है.. राजस्व वसूली अभियान के अंतर्गत बकायेदारों के विरुद्ध राजस्व वसूली अभियान चलाते हुए जब्ती कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही शहर के ऐसे बड़े प्लाटों पर भवन और मल्टी निर्माण के लिए निगम द्वारा भवन अनुज्ञा जारी होने के लगभग एक महीने बाद तक भवन अनुज्ञा शुल्क का भुगतान नहीं किया गया है …निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने ऐसे भवन और मल्टियों की जारी हो चुकी अनुमति निरस्त करने के निर्देश भी दिए है..निगम ने अनुज्ञा शुल्क का भुगतान नहीं करने पर निगम द्वारा 51भवन और मल्टी की भवन अनुज्ञा अनुमति निरस्त करने की भी कार्यवाही की है ।

Author: Dainik Awantika