बजट सत्र की बैठक में कहां रही गोपनीयता
ब्यावरा। नगर पालिका परिषद कार्यालय के बंद कमरे में गत दिनों नगर पालिका का विशेष सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें नगर पालिका एक और तो मीडिया के प्रवेश पर पूर्णता प्रतिबंध लगा रही वही दूसरी ओर नगरपालिका द्वारा उक्त बैठक में लिए गए निर्णयों का प्रेस-नोट भी जारी कर रही, अब विचारणीय प्रश्न यह है कि उक्त बैठक को यदि गोपनीय ही रखना था तो फिर प्रेस-नोट जारी क्यों किया?
सूत्र बताते हैं कि उक्त बैठक में बजट सत्र के तहत आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया मगर उसको मीडिया के समक्ष प्रेस-नोट में जारी क्यो नहीं किया गया। जिसको लेकर स्थानीय मीडिया क्लब ने नगरपालिका द्वारा जारी किए गए प्रेस-नोट का बहिष्कार कर दिया। वही बगैर स्टैंडिंग कमिटी की अनुशंसा के नगर की चरमराती यातायात व्यवस्था के बावजूद बाजार बैठक, अस्थाई दखल और पशुपंजीयन शुल्क वसूली हेतु ठेके पर देने का निर्णय लिया, जो जनचर्चा का विषय बना हुआ है। कायाकल्प योजनान्तर्गत पूर्व में कराए गए घटिया निर्माण कार्य अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे है सर्वसम्मति से आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किए बिना ही प्रस्तावित विकास कार्यों पर जनप्रतिनिधियों ने मोहर लगाई। जिसके चलते न लाभ न घाटा की तर्ज पर अनुमानित बजट सत्र की औपचारिकताएं पूरी की गई। वहीं जनप्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से प्रस्तावित कामों पर अपनी सहमति भी दे दी। इस दौरान परिषद की बैठक में क्षेत्रीय विधायक, नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित समस्त पार्षद मौजूद रहे।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना