सात मंजिला ट्री होटल में लगी आग

इंदौर | राऊ के पपाया ट्री होटल में बुधवार सुुबह आग लग गई। आग होटल की उपरी मंजिल पर लगी। उस वक्त होटल के 25 से ज्यादा कमरों में लोग रुके हुुए थे। आग लगने से कमरों में धुआं भर गया और होटल में अफरा तफरी मच गई। सात मंजिला होटल में फंसे यात्रियों को क्रेन की मदद से भी निकाला गया। कुछ लोग तो रुम में रखी चादरों को बांध कर पांचवी मंजिल से नीचे उतरने की कोशिश करते नजर आए।

इंदौर के छह मंजिला होटल में बुधवार सुबह आग लगने के बाद अग्निशमन दस्ते ने इसमें फंसी तीन महिलाओं समेत आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। दस्ते के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। फायर विभाग पुलिस अधीक्षक अग्निशमन आरएस निंगवाल ने बताया कि राजेंद्र नगर क्षेत्र में स्थित पपाया ट्री होटल के भूतल की छत में आग लगी और होटल में धुआं भरने से छठी मंजिल पर ठहरे लोग फंस गए। उन्होंने बताया, इस मंजिल पर फंसे आठ लोगों को सीढ़ी लगाकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं।
इसके अलावा ऊंची सीढ़ियां लगाकर भी गैलरी से लोगों को होटल की उपरी मंजिल से निकाल कर जान बचाई गई। मौके पर फायर बिग्रेड की दमकलें भी पहुंची, लेकिन पानी की कमी के कारण आग बुझाने में परेशानी आई। फायर ब्रिगेडकर्मियों ने पहले होटल में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया।होटल की छत को भी लोहे के शेड लगाकर पैक कर दिया गया था, इस कारण लोग छत पर भी नहीं जा सके। पहली से तीसरी मंजिल तक काफी धुआं भर गया था। इस कारण कमरों में फंसे लोग नीचे भी नहीं आ पा रहे थे।