आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही 3 लाख से ज्यादा किमत की शराब जप्त |
इंदौर |उज्जैन जिले से अभी भी अवैध शराब को इंदौर में खपाया जा रहा है। उसी के चलते आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 लाख से ज्यादा किमत की शराब जप्त की है। ये कार्रवाई सांवेर तहसील में की गई है। यहां आबाकारी विभाग ने सोभान सिंह राजपुत के घर पर दबिश देकर देशी शराब बरामद की है। अधिकारियों के मुकाबिक इस शराब का निर्माण अज्जैन में किया गया था और इंदौर में इसे खपाया जाना था। लेकिन सूचना के आधार पर आबकारी विभाग में मोके पर दबिश देकर अवैध शराब को बरामद किया है। हालाकि, गौर करने वाली बात है, कि उज्जैन में अभी भी अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। जबकि साल भर पहले जहरीली शराब की वजह से कई मजदूरों की जान चली गई है। जिसके बाद अवैध शराब निर्माताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई भी की गई थी। फिलहाल,आबाकारी विभाग लगातार अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।