बुरहानपुर जिले में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है की यदि शिवराज सिंह चौहान ने वकीलों को किए गए वादों को भुलाए तो वकील आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर सरकार को बदल देंगे ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2018 में महापंचायत बुलाकर वकीलों से वादा किया था कि यदि 2018 में सरकार आती है तो वकीलों के लिए सुरक्षा अधिकार कानून लागू किया जाएगा, साथ ही उन्हें भत्ता भी दिया जाएगा और अन्य सुविधाएं लागू की जाएगी लेकिन 5 साल बाद भी शिवराज सरकार भूली, शिवराज सरकार को हम इस मेमोरेंडम के माध्यम से याद दिलाना चाहते हैं कि यदि सरकार शीघ्राती शीघ्र वकीलों के हित में निर्णय नहीं लिया तो आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर सरकार को बदल देंगे ।
रिपोर्ट धनराज पाटील