शराब दुकान खुलने पर भड़का रहवासियों का आक्रोश
उज्जैन। शराब दुकान खुलने की खबर से रहवासियों को आक्रोश भड़क गया। क्षेत्र की एक दर्जन कालोनी की महिलाएं एकत्रित हुई और दुकान के टीनशेड पर पत्थर फेंके। महिलाओं के समर्थन में क्षेत्र पार्षद भी पहुंच गये और दुकान खुलने का विरोध दर्ज कराया।
नानाखेड़ा वार्ड क्रमांक 48 में महामृत्यंज्य द्वार के पास नई शराब दुकान खोलने की तैयारी चल रही है। टीनशेड लगाकर दुकान का निर्माण किया जा रहा है। इस बात की खबर आसपास बनी कालोनियों की महिलाओं को लगी तो उनका आक्रोश भड़क गया। बुधवार दोपहर महिलाएं और क्षेत्र के नागरिक मौके पर पहुंच गये। उन्होने शराब दुकान को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। महिलाओं ने टीनशेड पर पत्थर बरसाएं और अपना आक्रोश व्यक्त कर काम कर रहे मजूदरों को रोक दिया। पार्षद गोपाल अग्रवाल को रहवासियों के आक्रोश और खाली पड़े प्लाट पर शराब का अड्डा खुलने का पता चला तो वह भी रहवासियों के समर्थन में पहुंच गये। मामले की खबर लगते ही नानाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पार्षद का कहना था कि उन्होने शराब दुकान खुलने का पता चलने पर तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला कि शराब दुकान कौन खोल रहा है। मार्ग पर 15 कालोनी आती है, जिसका मेन रास्ता यही है। यह मार्ग वीआईपी है, श्रावण मास में कावडियों का स्वागत भी यहीं से किया जाता है। महेश विहार में रहने वाली अंजना मूले ने बताया कि महाकाल मंदिर जाने का मुख्य रास्ता है। देशभर से लोग महाकाल मंदिर जाने के लिये इसी रास्ते से आते है। परिवार की बेटियां आती जाती है। मंदिर भी पास में है। कुछ तो सोच समझकर दुकान खोलना चाहिए। पुलिस ने मामला शांत कराया और प्रशासनिक अधिकारियों को रहवासियों की समस्या से अवगत कराने की बात कही।