कानून व्यवस्था को लेकर जिले में निकाला फ्लेग मार्च
उज्जैन। आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस ने बुधवार को जिले के थाना क्षेत्रों में फ्लेग मार्च निकाला और शांति-सौहार्द्र बनाए रखने की अपनी की। ग्रामीण एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि रामनवमी, रमजान पर्व के साथ ही आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देश पर सभी ग्रामीण थाना क्षेत्रों में पैदल फ्लेग मार्च किया गया। जिसमें थाना प्रभारी और अनुविभागीय अधिकारियों के साथ थाना स्टॉफ शामिल रहा। ग्रामीण थाना क्षेत्र के साथ शहर में भी संवेदनशील क्षेत्रों में मार्च किया गया। हरिफाटक ब्रिज से शाम को पुलिस वाहनों में सवार होकर निकली। पुलिस ने अपने थाना क्षेत्रों से निकलने वाले जुलूस-चल समारोह और गैर को लेकर आयोजको से चर्चा करते हुए सभी आयोजनों को शांति और सौहार्द्र के साथ निकालने की बात कहीं।