उज्जैन निवासी युवक अपनी बड़ी साली के यहां रही रही पत्नी को लेने पहुंचा पत्नी के मना करने पर युवक ने खाया जहर

उज्जैन के थाना नानाखेड़ा क्षेत्र का रहने वाला युवक अपनी पत्नी को अपनी बड़ी साली के यहां आगर लेने पहुंचा पत्नी ने उज्जैन ससुराल आने से मना किया तो युवक ने गुस्से में आकर जहर खा लिया जिससे युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं युवक के परिजन का आरोप की युवक को ससुराल वालों ने जहर खिलाया जिसकी वजह से युवक की मौत हुई है नानाखेड़ा थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच

Author: Dainik Awantika