जीआरपी के तीन आरक्षकों पर लगाए 37 हजार लूटने के आरोप,

उज्जैन |रेलवे स्टेशन पर देर रात हंगामा,,पश्चिम बंगाल से भोपाल जा रहे मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जीआरपी के तीन आरक्षकों पर लगाए 37 हजार रुपए लूटने के आरोप,, स्थानीय समुदाय के लोगों को बुला लिया, जीआरपी थाने पर धरना। विभाग भी तीन आरक्षक पर कर रहा कार्रवाई।

 

Author: Dainik Awantika