बगड़ावत धाम में अष्टमी पर हुआ महाआरती का आयोजन

आगर मालवा सुसनेर | नगर में जामुनिया रोड स्थित मां बगड़ावत धाम पर माता बगड़ावत समिति द्वारा कई वर्षों से चली आ रही परंपरा के अंतर्गत बुधवार को चैत्र नवरात्र की महाष्टमी पर रात 10 बजे मां ज्वाला की सवारी निकाल खप्पर आरती की गई। मां ज्वाला ने एक हाथ में खप्पर और दूसरे हाथ में तलवार लेकर उपस्थित श्रद्धालुओं को दर्शन दिए। जिसमे नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी राहुल सिसोदिया के द्वारा आरती की शुरुआत की गई। इस दौरान पुजारी सुरेशचंद्र पाटीदार (बां) अंतरालिया वाले ने ढोल की थाप पर पंडाल में विराजित मां बगड़ावत माता की आरती खप्पर से की। इसके बाद एक-एक करके तलवारों को मोड़कर झुकाया गया। पुजारी सुरेशचंद्र पाटीदार के अनुसार खप्पर की यह परंपरा 24 साल पुरानी है। प्रतिवर्ष चैत्र व शारदीय नवरात्रि पर खप्पर आरती उतारी जाती है। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित प्रवीण भट्ट द्वारा मंत्रोच्चार के साथ मातारानी का पूजन करवाकर की गई। संगीतकार मुकेश जगताप, प्रदीप बजाज, अभिषेक गहलोत के भजनों की धुन पर मां की आरती उतारी गई। रात साढ़े 10 बजे खप्पर आरती की गई। वही त्रिमूर्ति के पीछे बगड़ावत, शीतला माता व कालिका माता का भव्य मंदिर निर्माण चल रहा है। जिसमे श्रद्धालुओं के द्वारा दान दिया जा रहा हैं।

रिपोर्ट-अर्पित हरदेनिया

Author: Dainik Awantika