राजगढ़ | ब्यावरा शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के समीप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता समाप्त कर दिए जाने को लेकर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राहुल दांगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टी और ताला लगाकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान जमकर नारेबाजी की। राहुल दांगी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक लगाई है। सरकार भारतीय लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहती है। नेता अपने मन की बात कहे बस किसी और की बात नही सुनते है इसलिए मुंह पर काली पट्टी और ताला लगाकर सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया है।
बाइट :- राहुल दांगी जिलाध्यक्ष एनएसयूआई
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना