भोपाल में मोदी का कल नहीं होगा भव्य स्वागत

 

भोपाल। इंदौर में हुई दुखद घटना के बाद भाजपा ने रद्द किया पीएम मोदी का स्वागत कार्यक्रम। कल भोपाल प्रवास पर किया जाना था जगह- जगह मोदी का स्वागत। गौरतलब है कि रामनवमी पर इंदौर में बाबड़ी धंसने से 35 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं तथा एक व्यक्ति लापता है। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। शोक की लहर में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत कार्यक्रम को स्थगित किया है। उनका स्वागत अब सामान्य ढंग से होगा।

Author: Dainik Awantika