कलश यात्रा के साथ भागवत कथा आरंभ हुई

जगोटी । यहां से डेढ़ किमी दक्षिण में मालीखेडी,तुलाहेडा फंटे पर स्थित श्री सूर्य नारायण मंदिर पर गुरुवार को भागवत कथा आरंभ हुई, विभिन्न गांवों की महिलाओं ने जगोटी से मंदिर तक क्लश यात्रा निकाली, जिसमें कथा वाचक नारायण प्रसाद ओझा व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। यजमान इंदरसिंह राजपूत भागवत पोथी सिर पर रखकर चले। कथा के प्रथम दिन पंडित ओझा ने कहा कि सत्य के मार्ग पर चलने पर कठिनाई व संघर्ष की अधिकता रहती है मगर ईश्वर उसे कभी निराश नहीं होने देते हैं, भागवत कथा मनुष्य को सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। भागवत पोथी व कथा वाचक नारायण प्रसाद ओझा का पूजन व स्वागत वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश काका गट्टानी, सुरेश टेलर, नारायण पंवार, महेश सोनी, बहादुर सिंह पटेल, अंबाराम बरखेड़ी, भारत मालवीय, दिनेश वर्मा, सहित आसपास के गांवों के लोगों ने किया। उक्त जानकारी मंदिर के पुजारी पंडित अजय शर्मा ने देते हुए बताया कि कथा स्थल पर प्रतिदिन विभिन्न गांवों की भजन मंडली भजनों की प्रस्तुति देंगी।

Author: Dainik Awantika