11 माह बाद गिरफ्त में आया मोबाइल चुराने वाला
उज्जैन। माधव कला महाविद्यालय से छात्रा का मोबाइल चोरी करने वाले 11 माह बाद पुलिस की गिरफ्त में आ गया। चोरी करने वाले के साथ पुलिस ने दो खरीददारों को भी पकड़ा है।
जीवाजीगंज टीआई गगन बादल ने बताया कि 5 अप्रैल 2022 को हीरा मिल की चाल में रहने वाली पूजा अखंड माधव कला महाविद्यालय में परीक्षा देने पहुंची थी। उसने अपना बेग परीक्षा हॉल से बाहर रखा था। जिसे अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया था। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही थी, सायबर की मदद से लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा था। 11 माह बाद मोबाइल चोरी करने वाले प्रदीप कुमावत निवासी खजूरिया कुमावत को हिरासत में लिया गया। जिसने बताया कि चोरी किया मोबाइल उसने राजकुमार कुमावत निवासी पिपलोदा द्वारकाधीश नरवर को बेचा है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मोबाइल सोनू बागवान निवासी पिपलोदा द्वारकाधीश को बेचना बताया दिया।
सोनू ने भी गांव में रहने वाले ऋतुराज को मोबाइल देना बताया। पुलिस ने ऋतुराज से मोबाइल बरामद कर मामले का खुलासा किया है। मामले में चोरी करने वाले और खरीदने वाले पर प्रकरण दर्ज किया गया है। मोबाइल की कीमत 16 हजार 500 रुपये हैं।