शहर में शराब दुकान विरोध: महिलाओ ने फोड़ा शराब वाहन
उज्जैन शहर में शराब दुकान का विरोध जारी….
उज्जैन। जूना सोमवारिया चौराहे पर खुल रही नई शराब की दुकान के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए। नाराज लोगों ने धरना देकर शराब कंपनी के वाहन मैं जमकर तोड़फोड़ की। लोगों का कहना था कि रहवासी क्षेत्र में शराब की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी । इस दोरान महिलाओ में काफी आक्रोश देखने को मिला यहाँ महिलाओ के हाथो में डंडे पत्थर या जो भी हाथ आया उससे शराब की दुकान के बाहर खड़े वाहनो में जमकर तोड़ फोड़ करदी इस दोरान महोलाओ का शराबखोरी के प्रति गुस्सा देखते ही बनरहां था।
शराब वाहन फोड़ा डंडे और पत्थर बरसाए….
रेकी कर रहे शराब कम्पनी के लोगो वाहनों से उतर कर भागना पड़….
यहाँ बता दे की उज्जैन शहर में 1 अप्रैल से शराब के नए ठेके होने वाले हैं ऐसे में नए शराब ठेकेदार द्वारा नई जगह शराब दुकानें शिफ्ट की जा रही है। जिसके चलते विरोध की स्थिति निर्मित हो रही है। आज फिर वार्ड क्रमांक 12 में जूना सोमवारिया चौराहे पर खुलने वाली नई शराब दुकान के विरोध में क्षेत्रीय रहवासी लामबंद होकर सड़कों पर उतर आए। उन्होंने चौराहे पर धरना देकर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि रहवासी क्षेत्र में शराब की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी । प्रदर्शन के दौरान नाराज महिलाओं ने शराब दुकान के लिए सामान लेकर पहुंची बोलेरो जीप में जमकर तोड़फोड़ करते हुए जीप के कांच फोड़ दिए। इस दोरान हालत यह बने गए की वहा मोजूद रेकी कर रहे शराब कम्पनी के लोगो वाहनों से उतर कर भागना पड़ा । खबर मिलने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन में शामिल है। प्रदर्शन के बाद नायब तहसीलदार अनिल मोरे को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।