बावड़ी हादसा:पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान,सात दिन काअल्टीमेटम

हृदयविदारक दृश्य देखकर भावुक हुए कमलनाथ…..

इंदौर।बावड़ी हादसे से पीड़ित अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे जहां घायल और उनके परिजनों को रोते बिलखते देख कमलनाथ भावुक हो गए और इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपना आक्रोश व्यक्त किया

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान दी चेतावनी ..

कहा की स्थानीय रहवासियों ने अवैध निर्माण की शिकायत की है..7 दिनों में तोड़ा जाए अवैध निर्माण..वरना अवैध निर्माण और दोषियों के खिलाफ हम कोर्ट जाएंगे..यह हादसा अवैध निर्माण का ही परिणाम है..कमलनाथ ने रेस्क्यू ऑपरेशन की गति पर भी उठाए सवाल..कहा हमारी सरकार आयेगी,तो हर जिले में रेपिड रेस्क्यू फोर्स का गठन किया जाएगा,जो 15 मिनिट में मौके पर पहुंचेगी..आर्मी की टीम 12 घंटे बाद पहुंची..तब तक कोई प्रबंध नहीं और इसे हम स्मार्ट सिटी कहते है..यह शर्म को बात है..लोगों ने बताया कि शिवराज जी ने हमसे बात नहीं की,हमारी सुनी भी नही…शिवराज जी केवल इवेंट और मीडिया के सामने दो बातें करते है.. मुआवजे से सब कुछ साफ करते हैं।

 

 

 

Author: Dainik Awantika