जिला कांग्रेस कमेटीने किया आगाज, भाजपा को देंगे मुँह तोड़ जवाब
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द मामले में जिला कांग्रेस कमेटी की प्रेस कॉन्फ्रेंस…
बुरहानपुर। राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द मामले में बुरहानपुर जिला कांग्रेस ने होटल हाई राइज में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, कांग्रेस ने केंद्र और अडानी को लेकर बड़े सवाल उठाए। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टाक ने कहा कि राहुल गांधी भाजपा को मुँह तोड़ जवाब जरूर देंगे.हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क से संसद से तक आंदोलन करेंगे। वही टांक ने कहा की भाजपा ने देश में अघोषित इमरजेंसी जैसा माहौल बना कर रखा है।कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकु टांक ने कहा की राहुल ‘गांधी को निशाना बनाया गया है क्योंकि उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अड़ानी के बारे में पूछा था ।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकु टांक ने कहा राहुल गांधी भाजपा को मुँह तोड़ जवाब देंगे..
वही 7 फरवरी, 2023 को राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण में अडानी महा घोटाले पर दो सवाल पूछे थे। जिसमे पहला सवाल था की क्या अडानी की शेल कंपनियों में रु. 20,000 करोड़ या 3 बिलियन डॉलर हैं? अडानी इस पैसे को खुद कमा नहीं सकता क्योंकि वो इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस में है। यह पैसा कहां से आया? किसका काला धन है? ये किसकी शेल कंपनियां हैं? ये कंपनियां डिफेंस फील्ड में काम कर रही है। कोई क्यों नहीं जानता? यह किसका पैसा है? इसमें एक चीनी नागरिक शामिल है। कोई यह सवाल क्यों नहीं पूछ रहा है कि यह चीनी नागरिक कौन है? वही दूसरा सवाल था की प्रधानमंत्री मोदी जी का अडानी से क्या रिश्ता है? उन्होंने अडानी के विमान में आराम करते हुए पीएम मोदी की तस्वीर दिखाई। उन्होंने रक्षा उद्योग के बारे में, हवाई अड्डों के बारे में, श्रीलंका में दिए गए बयानों के बारे में बांग्लादेश में दिए गए बयानों के बारे में, ऑस्ट्रेलिया में स्टेट बैंक (भारत के) के चेयरमैन के साथ बैठे नरेंद्र मोदी और अडानी की तस्वीरें, जिन्होंने कथित तौर पर $1 बिलियन का ऋण स्वीकृत किया था के बारे में दस्तावेज दिए। जिससे अडानी के घोटाले पर संसद में राहुल गांधी के भाषण के ठीक 9 दिन बाद, उनके खिलाफ मानहानि का मामला फिर से शुरू हो गया।
रिपोर्ट धनराज पाटील