पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोर गेंग गिफ्तार
उमरबन में हुई चोरियों का किया खुलासा….
मनावर। रात्री के समय मे दुकानो, ढाबों में नकबजनी करने वाले गिरोह का भांडाफोड कर लाखों के मुल्य के चाँदी के आभूषण, बडे फ्रिज, टवेरा वाहन सहित 4 आरोपी गिरफ्त में,शातिर बदमाश टवेरा वाहन का उपयोग कर क्षेत्र में घुमकर चोरी की वारदातो को अंजाम देते थे, लाखो के वाहन से घुमने के कारण शंका के दायरे से बाहर रहते थे। साथ ही वाहन को 1 किमी के आसपास की दुरी पर छुपाकर ,पैदल पहुचकर वारदात को अंजाम देते थे, लाखो रूपये मुल्य के चाँदी के आभूषण, बडे फ्रिज की चोरी कर भाग जाते थे। उमरबन निवासी सिराज पिता शेरमोहम्मद शेख का स्थानीय होकर क्षेत्र की ढाबो व दुकानो की रैंकी कर अपने जिराबाद, तिरला, उमरबन के साथी को जानकारी देकर रात्री में घटना को अंजाम देते थे।
क्षैत्र मे हो रही लगातार चोरी की वारदातों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने लगातार सूचना संकलन कर व सीसीटीव्ही फुटैज को खंगाल कर सबूत प्राप्त करे।
1. घटना दिनांक 18.03.2023 की दरमियानी रात्री में फरियादी राहुल सोनी निवासी गणेश चौपाटी मनावर की उमरबन स्थित सोने चाँदी की दुकान से अज्ञात बदमाश दुकान का ताला तोडकर दुकान मे रखे चाँदी के आभूषण चोरी कर ले गये जिस पर थाना मनावर पर अप क्रं. 328/23 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
2. घटना दिनांक 24,03,2023 की दरमियानी रात्री में अज्ञात बदमाश फरियादी मोहन सोलंकी निवासी उमरबनखुर्द की किराना दुकान का ताला तोडकर फरियादी की दुकान मे रखा वेस्टर्न कम्पनी का बडे फ्रिज चोरी कर ले गये जिस पर थाना मनावर पर अपराध क्रं. 361/23 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
3. घटना दिनांक 24.03.23 की दरमियानी रात्री में फरियादी दीपक शेखावत निवासी उमरबन के उमरबन स्थित ढाबे पर अज्ञात बदमाश ताला तोडकर ढाबे में रखा फ्रीज चोरी कर ले गए। जिस पर थाना मनावर पर अप क्र 362/23 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
उल्लेखनीय कार्यवाही – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा लगातार हत्या, लुट, डकैती, डकैती की तैयारी, गृहभेदन, चोरी के आरोपीयो की पतारसी कर गिरफ्तारी के लिये लगातार थाना प्रभारियो को निर्देशित किया जा रहा है, जिसके तारतम्य मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार श्री मनोज कुमार सिंह एंव श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महोदय जिला धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन एंव श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर श्री धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक नीरज बिरथरे व चौकी प्रभारी उमरबन पुलिस टीम द्वारा कस्बा उमरबन में एक माह हुई 4 नकबजनी के गिरफ्तार आरोपी (1) भारत पिता जुवानसिंह कटारे जाति भील उम्र 23 साल निवासी कामता थाना तिरला (2) तुफान पिता शेरु जाति भील उम्र 20 साल निवासी जिराबाद थाना गंधवानी (3)g सिराज पिता शेर मोहम्मद शेख उमरबन और 4 नाबालिक है
रिपोर्ट पंडित कोशिक