3 से 10 अप्रैल तक गर्भ गृह में प्रवेश बंद, पंडित मिश्रा की कथा को लेकर लिया निर्णय

लाखों लोगों के आने का अनुमान…

उज्जैन। तीन से दस अप्रैल तक आने वाले श्रद्धालुओं को महाकाल मंदिर के गर्भ ग्रह में प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसा निर्णय मंदिर समिति ने पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को देख कर लिया गया है। समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी सुविधाएं जुटाई जा रही है।

उज्जैन में 3 से 10 अप्रैल तक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों की कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावनाएं है। देशभर से आने वाले श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन भी करेंगे। इसे देखते हुए महाकाल मंदिर समिति ने दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया है। जिसके अनुसार 3 से 10 अप्रैल तक महाकाल मंदिर के गर्भ में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद रहेगा। इसके अलावा बाकी सब व्यवस्था यथावत रहेगी। मंदिर समिति द्वारा देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किये जा रहे हैं ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुविधाजनक ढंग से भगवान महाकाल के दर्शन कर सके। इसके लिए दर्शन व्यवस्था, पेयजल एवं चिकित्सा सुविधा सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है।