तरबूजों के बीच छुपाकर रखा गया था 47 बोरी मादक पदार्थ

उज्जैन। तेजगति से आ रही आयशर शनिवार सुबह 11.30 उन्हेल मार्ग पर पलटी खा गई। आयशर में तरबूज भरा हुआ था। घटनाक्रम की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो हैरत में पड़ गई। तरबूज के बीच में मादक पदार्थ छुपाकर ले जाया जा रहा था। बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ होने पर सीएसपी, टीआई और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। देर शाम मामले में अज्ञात आयशर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
भैरवगढ़ थाना एसआई सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि उन्हेल मार्ग ग्राम गुढ़ा में तरबूज से भरी आयशर क्रमांक एमएच 18 बीजी 0102 के तेजगति से दौड़ने के दौरान पलटी खाने की सूचना मिलने पर एसआई पवन अचाले मौके पर पहुंचे थे। सड़क पर तरबूज फूटी हालत में पड़े थे और लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। आयशर पलटने से उसमें भरी कुछ बोरियां भी किनारे पर खेत में जा गिरी थी। चालक मौके से भाग निकला था। बोरियों को देखने पर सामने आया कि उसमें मादक पदार्थ भरा हुआ है। जिसकी जानकारी लगने पर सीएसपी अनिलसिंह मौर्य, टीआई प्रवीण पाठक टीम के साथ पहुंचे। बोरियों में मादक पदार्थ डोरा चूरा भरा हुआ था। बोरियों को बाहर निकाला गया तो उसमें एक थैली भी मिली। जिसमें एक किलो के करीब अफीम भरी होना सामने आई है। बोरियों की संख्या 47 के करीब थी। जिसे जब्त किया गया। आयशर को सड़क मार्ग से हटाने के लिये क्रेन बुलाई गई और उठाकर थाने लाया गया। मामले में अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है। आयशर में भरी तरबूज आसपास के लोगों ने उठा लिये थे।