शंकराचार्य चौराहा से पारदी डेरों का किया सफाया
उज्जैन। पं. प्रदीप मिश्रा बाबा महाकाल की नगरी में शिव महापुराण कथा के लिये आने वाले हैं। जिसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। लाखों श्रद्धालुओं के आने और उनकी सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने बड़नगर मार्ग पर बने पारदी डेरों का शनिवार को सफाया किया।
4 से 10 अप्रैल तक बड़नगर मार्ग पर शिव महापुरण कथा का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। श्रद्धालुओं के साथ कोई घटना-वारदात ना हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिखाई दे रहा है। शनिवार को पुलिस शंकराचार्य चौराहा के आसपास बने पारदी डेरों का सफाया करने पहुंची। झोपड़ी बनाकर रहने वाले करीब 20-25 पारदी परिवारों को मौके से हटाया गया और शहर से बाहर किया गया। महाकाल थाना पुलिस और नगर निगम की टीम ने करीब 2 घंटे तक क्षेत्र में सर्चिंग की और डेरों को खाली कराया। गौरतलब हो कि धार्मिक नगरी में बड़े आयोजनों के दौरान आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ में पारदी समाज की महिला, बच्चे और पुरुष वारदातों को अंजमा देते है। पूर्व में भी कई बार डेरों में रहने वाले नाबालिगों को श्रद्धालुओं के साथ हुई वारदातों में पकड़ा जा चुका है। महिलाओं को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। हर बार बड़े धार्मिक आयोजनों के दौरान पुलिस डेरों को हटाने की कार्रवाई की थी, लेकिन दोबारा से पारदियों द्वारा अपना कब्जा जमा लिया जाता है। इस बार 6 दिनों तक बड़नगर मार्ग पर आस्था का सैलाब दिखाई देगा। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर कमर कस चुका है।