लाड़ली बहना योजना में नाम नहीं जोड़ने की बात पर हुआ विवाद
उज्जैन। मुख्यमंत्री की लाड़ली बहना योजना में नाम जोड़ने की बात पर सरपंच और गांव के ही व्यक्ति के बीच विवाद हो गया। मामले में सरपंच घायल हो गया, वहीं व्यक्ति को भी चोंट लगी है। पुलिस ने क्रास मामला दर्ज किया है।
भैरवगढ़ थाना सीमा में आने वाले ग्राम गोयला बुर्जुग में बीती शाम पंचायत भवन के सामने सरपंच हरिनारायण पिता पूरालाल शर्मा 42 वर्ष और गांव के ही रहने वाले बहादूरसिंह पिता तोलाराम आंजना के बीच लाड़ली बहना योजना में नाम जोड़ने की बात पर विवाद हो गया। दोनों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। लोगों ने बीच-बचाव किया। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया। सरपंच को ज्यादा चोंट लगने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों द्वारा भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। सरपंच का कहना है कि बहादुरसिंह अपनी मृत मां का नाम योजना में जुड़वाना चाहता था, वहीं बहादुरसिंह का कहना है कि वह परिवार का नाम जोड़ने की बात पर सरपंच ने गाली-गलौच कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है। मामले में भैरवगढ़ टीआई प्रवीण पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया और मेडिकल कराया गया है।