इंदौर में दिगंबर-श्वेतांबर जैन समाज की अलग-अलग दिन महावीर जयंती
दिगंबर जैन समाज 3 अप्रैल को और श्वेतांबर जैन समाज 4 अप्रैल को निकालेगा रथयात्रा। सरकारी अवकाश बनी वजह
इंदौर। जैन समाज के इतिहास में पहली बार दिगंबर और श्वेतांबर जैन समाज अलग-अलग दिन भगवान महावीर की 2621वीं जयंती मनाएगा। दिगंबर जैन समाज 3 अप्रैल को दोपहर 3.11 बजे 100 वर्ष से चली आ रही परंपरानुसार इतवारिया बाजार स्थित कांच मंदिर से स्वर्ण रथयात्रा निकालेगा। वहीं, समग्र श्वेतांबर जैन समाज की भागीदारी में 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे राजवाड़ा से शोभायात्रा निकाली जाएगी।
यह परिवर्तन शासन द्वारा पूर्व निर्धारित तिथि के परिवर्तन 4 से 3 अप्रैल करने के चलते हुआ है। हालांकि, हर वर्ष की तरह एक दिन महावीर जयंती मनाने को लेकर दोनों समाजों के बीच कई बार बैठक हुई, लेकिन एक दिन पर समन्वय नहीं बन पाया। अब तक एक ही दिन सुबह श्वेतांबर और शाम को दिगंबर जैन समाज समग्र समाज की भागीदारी में रथयात्रा निकालता रहा है।
दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के तत्वावधान में सोमवार 3 अप्रैल को महावीर जन्म कल्याणक पर स्वर्ण रथयात्रा निकलेगी। प्रमुख संयोजक प्रिंसपाल टोंग्या ने बताया कि यात्रा लोहार पट्टी, मल्हारगंज, गोराकुंड, खजूरी बाजार, राजवाड़ा, जवाहर मार्ग, नरसिंह बाजार चौराहा होते हुए पुनः कांच मंदिर पहुंचेगी। यहां संतों के प्रवचन होंगे।
श्वेतांबर जैन समाज : 27 वर्ष बाद जुलूस मार्ग भी बदलेगा
श्वेतांबर जैन महासंघ द्वारा इस वर्ष 27 साल से निकाले जा रहे चल समारोह का मार्ग भी बदला गया है। महासंघ के अध्यक्ष कैलाश नाहर ने बताया कि इस बार भी भगवान महावीर स्वामी चांदी के रथ पर सवार होंगे।