फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से 22 लाख ठगे, डिलीवरी ब्वाय जयपुर से गिरफ्तार
इंदौर। राज्य साइबर सेल ने ऐसे ठग को पकड़ा है जो फर्जी इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से ट्रेडिंग का झांसा देकर निवेशकों को ठग रहा था। आरोपी ने अलग-अलग नामों से फर्जी आईडी बना ली थी। गिरोह में कई लोग शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपी डिलीवरी ब्वाय बताया जा रहा है।प्रारंभिक पूछताछ में 22 लाख चार हजार रुपये की ठगी स्वीकारी है।
एसपी (साइबर) जितेंद्र सिंह के अनुसार अरविंद पुत्र गणेशराव जोशी ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी। अरविंद ने पुलिस को बताया कि आरोपियों से इंस्टाग्राम पर संपर्क हुआ था।आईडी पर कई लोग फालोअर्स थे और खूब कमेंट्स कर रहे थे। उसने विश्वास कर आरोपी के बताए अनुसार निवेश कर दिया और खातों में 22 लाख चार हजार रुपये जमा करवा दिए। उसने आनलाइन गेमिंग एप ड्रीम-11 पर भी रुपये कमाने का लालच दिया। रुपये लेने के बाद आरोपी ने फोन बंद कर लिया।
कमीशन काटकर बाकी रुपये खुद रख लेता था
साइबर सेल निरीक्षक अंजू पटेल ने जांच की और आरोपी विवेक पुत्र अरविंद कुमार शुक्ला निवासी स्वर्णकार नगर निवारु रोड़ झोटवाड़ा जयपुर को गिरफ्तार कर लिया। एसपी के मुताबिक, आरोपी ई-कामर्स कंपनी में डिलीवरी ब्वाय की नौकरी करता है। उसने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खुलवाया था। गिरोह के मुखिया के निर्देश पर वह कमीशन काटकर शेष रुपये स्वयं रख लेता था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी से फोन और सिम बरामद कर ली गई है।