कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर बोले– जब तक कानून नहीं बन जाता, तब तक हिंदू ज्यादा बच्चे पैदा करें
भोपाल। बेबाक तरीके से अपनी बात कहने के लिए मशहूर कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून जब तक नहीं आता, तब तक हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करना चाहिए। वे बोले-अल्पसंख्यक 4 पत्नियों से 40 बच्चे पैदा कर सकते हैं तो हिंदुओं को भी जागना होगा। हम दो हमारे दो और 40 बच्चों का अंतर नहीं चलेगा।
जब उनसे पूछा गया कि वे महिलाओं को बच्चा पैदा करने वाले मशीन समझते हैं तो उनका कहना था कि जब हिंदू महिलाएं एक या दो बच्चे पैदा कर सकती हैं तो 5-6 में क्या बुराई है।
भारत हिंदू राष्ट्र नहीं रहा तो धर्मनिरपेक्ष देश भी नहीं रहेगा? ऐसा आपने क्यों कहा इस पर उन्होंने कहा कि देश के 9 राज्य हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं। उनके लिए कोई सामने नहीं आ रहा। हिंदू बहन-बेटियों की स्थिति पर सब मौन है। राजनेता, मीडिया और सरकारें चुप हैं। इसलिए कहा कि हिंदू राष्ट्र ही नहीं रहेगा तो धर्मनिरपेक्षता कहां होगी।
उन्होंने कहा कि लव जिहाद सुनियोजित तरीके से देश के अंदर चल रहा है। युवती की फ्रिज में रखी लाश को लव कहेंगे क्या? ये तो सोची समझी रणनीति है। दूसरा अंतर-धर्म विवाह यानी कि सनातनी बच्चियों की शादी दूसरे धर्म में नहीं होना चाहिए। इस पर एक कानून बने। ताकि हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित रहे।