नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका ने एक ही रस्सी से लगाई फांसी

ब्रह्मास्त्र रतलाम

रतलाम के खेरचा गांव में नाबालिग प्रेमी-प्रमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 17 साल के प्रेमी और 14 साल की प्रेमिका के शव गांव के पास एक पेड़ पर लटके मिले हैं। नाबालिग की शादी शनिवार को होने वाली थी। शुक्रवार देर रात दोनों घर से भाग गए थे। परिजन ने जब दोनों को ढूंढा तो शनिवार शाम दोनों के शव एक पेड़ पर लटके मिले। सूचना मिलने पर सरवन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इससे पूर्व किशोरी के परिजन ने किशोर के विरुद्ध नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने की शिकायत सरवन थाने पर दर्ज करवाई थी।

Author: Dainik Awantika