पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा, आएंगे लाखों श्रद्धालु…और पैदल पुल पर नहीं रेलिंग
राम घाट पर बना जान का खतरा, प्रशासन का नहीं ध्यान इस ओर, हो सकता है बड़ा हादसा…
उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में 4 अप्रैल से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा होने वाली है। अनुमान है कि इसमें लाखों श्रद्धालु आएंगे। कथा सुनने आए श्रद्धालु जाहिर है उज्जैन के अन्य धर्म स्थलों पर भी दर्शन के लिए पहुंचेंगे। शिप्रा नदी पर रामघाट को जोड़ने वाला पैदल पुल भी है, परंतु इस पर रेलिंग लगी हुई नहीं है।
पैदल पुल पर नहीं रेलिंग, नदी का गहरा पानी…..निकल रहे लोग…..
यहाँ बता दे की आगामी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा, आएंगे लाखों श्रद्धालु ,अब जब लोगों की भारी भीड़ इस पैदल पुल पर से गुजरेगी, तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। किसी का थोड़ा सा भी पैर फिसला नहीं कि वह सीधा शिप्रा नदी में गहराई तक डूब सकता है या फिर एक के पीछे एक कई लोग होने से बड़ा हादसा भी हो सकता है। पैदल पुल जहां पर है, वहां शिप्रा नदी काफी गहरी है यानी उसमें काफी पानी है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि, माइक पर बार-बार कहा जाता है कि पैदल पुल पर सावधानी से जाएं, लेकिन जाने वाले आखिर सुनते कहां हैं? तैराक दल भी रहता है। वह भी बचाते हैं ,लेकिन रेलिंग तो लगना चाहिए। ताकि कोई बड़ा हादसा न हो जाए।