अखिल भारतीय टेपा सम्मेलनआयोजित, खूब गुदगुदाया हास्य अभिनेता उदय दहिया ने

टेपा सम्मेलन में टेपा चिलमीमुकदमे भी चलाए गए….

अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन में टेपा चिलमीमुकदमे भी चलाए गए हास्य अभिनेता उदय दहिया ने श्रोताओं को खूब गुदगुदाया और आयोजकों ने अभिनेता उदय दहिया को टेपासम्मान देकर सम्मानित किया
51 वेअखिल भारतीय टेपा आज मूर्ख दिवस दिन मनाया गया सम्मेलन के अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव तथा अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने की। पिछले कई वर्षों से संचालित टेपा सम्मेलन में हर्ष और व्यंग की कविताओं का पाठ कर श्रोताओं को गुदगुदाया जाता है इस बार अभिनेता उदय दहिया ने श्रोताओं को खूब हंसाया इस आयोजन में टेपा चिलमीमुकदमे भी चलाए गए,

 

मुख्यरूप से उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव तथा विधायक सज्जन सिंह वर्मा पर चलाए गए जो कि सामयिक थे और दोनों ने ही बड़ी ही खूबी के साथ मुकदमे का उत्तर देकर सामना भी किया वही सज्जन सिंह वर्मा से प्रदेश में होने वाले विधानसभा के चुनाव के बारे में कांग्रेस में जो सीएम पद को लेकर के घमासान मचा है उसको स्वीकारने के बारे में कहा कि एक स्वस्थ परंपरा राजनीतिक दलों में होना चाहिए बिना घमासान के कभी किसी को कुछ मिला है क्या क्या मोदी जी को मिला बिना घमासानके क्या , आडवाणी जी को अलग पटक दिया था अटल बिहारी जी को अलग पटक दिया अरे घमासान करके तो आया पट्ठा यहां घमासान के बिना कुछ नहीं मिलता दोस्त । कांग्रेस में अपने मुख्यमंत्री पद के लिए सज्जन सिंह वर्मा ने छिंदवाड़ा का नाम लेकर कहा कि हमारा मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा वाला होगा । अगले प्रश्न कांटे की टक्कर को लेकर पूछा की फुल से टक्कर क्यों नहीं लेते इस पर कहा कि हम फूल वाली बातें हम जनता के सामने नहीं बता पाएंगे।

 

शहर के प्रतिभाओ का टेपा में सम्मान…..

 

संचालन प्रसिद्ध कवि दिनेश दिग्गज ने किया टेपा सम्मेलन में मुख्य रूप से कवि और व्यंग्यकार उपस्थित रहे जिन्हें टेपा सम्मान देकर सम्मानित किया गया इनमें से प्रमुख सुरेश अलबेला सुदीप भोला कवित्री सपना सोनी अशोक नागर और सुरेंद्र सर्किट तथा अशोक भाटी रहे