101 घोड़ों पर सवार होकर निकली 101 दूल्हे की 2 किमी.लंबी ऐतिहासिक बारात
राजगढ़। जिले के ब्यावरा शहर में आज अजनार नदी के सुरम्य तट पर स्थित भगवान श्रीअंजनी लाल मंदिर के पास मां सुंदरमयी जानकी सिटी में 101 कन्याओं के नि:शुल्क विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा जिसमे 101 घोड़ों पर सवार होकर करीब 2 किलोमीटर लंबी निकलने वाली दूल्हे की ऐतिहासिक बारात का पूरा शहर साक्षी रहा।
दूल्हे की बारात के आयोजन की शुरुआत कृषि उपज मंडी प्रांगण से शुरू हुई जो सुठालिया बाईपास, बस स्टैंड, वैष्णो देवी, पुलिस स्टेशन, अग्रवाल धर्मशाला, पुराना बस स्टैंड, पीपल चौराहा, मातृछाया कॉन्प्लेक्स, अहिंसा द्वार इंदौर नाका होते हुए श्रीअंजनीलाल मंदिर धाम पहुंची। भव्य बारात में ऊंट, घोड़ी, राजस्थानी लोक नृत्य, नासिक के ढोल, छोटे पर्दे के कलाकारों के साथ रंगबिरंगी आतिशबाजी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम स्थल पर सजे 101 तोरणद्वारों पर दुल्हनों को दिया जाने वाला उपहार, पाणिगृह संस्कार और अतिथियों के लिए विशाल भोजन प्रसादी की भव्यता को लेकर शहर में चर्चा है।