कपड़े की दुकान लगाने वाले को थमाया दो सौ का नकली नोट
उज्जैन। शहर में नकली नोट की दो दिन में दो खबर सामने आई है। मामले की शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंची है, लेकिन नकली नोट सामने आने पर लगने लगा है कि बाजार में नकली नोट चलाए जा रहे है।
कार्तिक चौक सीतला माता की गली में रहने वाला सोनू पिता शेषनारायण सेन क्षिप्रा नदी रामघाट पर कपड़ों के साथ पूजन सामग्री की दुकान संचालित करता है। 2 दिनों से शहर में श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गई थी। सोनू की दुकान पर काफी भीड़ भी लगी। उस दौरान कोई व्यक्ति उससे खरीददारी के बदले 200 को नकली नोट थमा गया। जब सोनू ने दुकान पर आए एक खरीददार को खुल्ले के बदले 200 का नोट देने के लिये गल्ले से निकाला तो उसका कागज काफी पतला होना सामने आया। नोट पर आरबीआई लिखी हरी लाइन भी चमकीली नहीं थी, वहीं आरबीआई भी नहीं लिखा था। उसने मामले की जानकारी रामघाट पुलिस चौकी पर पहुंचकर की। लेकिन इस बात की जानकारी नहीं लग पाई कि नोट किस ने दिया था। चौकी प्रभारी ने सोनू को आगे से नोट देखकर लेने को कहा और नकली नोट बैंक वालों को देने की बात कहीं।