मकान का ताल तोड़कर बदमाशों ने उड़ाया लाखों का माल
उज्जैन। परिवार के शहर से बाहर जाने का फायदा बदमाशों ने उठाते हुए सूने मकान का ताला तोड़ा और हजारों की नगदी के साथ सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिये। वारदात का पता पड़ोसी को लगा तो परिवार को सूचना दी। रिश्तेदार ने पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई।
ढांचा भवन सांदीपनि नगर में रहने वाले हेमंत कुमार सेवानिवृत्त शिक्षक है, बीमार होने पर परिवार उन्हे 31 मार्च को उपचार के लिये अहमदाबाद लेकर गया है। शनिवार देर शाम पडोसी मोहम्मद शेख ने मकान का ताला टूटा देखा तो हेमंत कुमार के परिवार को मोबाइल पर सूचना दी। परिवार ने शहर से बाहर होने पर मामले से इंदौररोड सिलीकोन सिटी में रहने वाले रिश्तेदार संजय भट को सांदीपनि नगर भेजा। संजय के पहुंचने पर सामने आया कि घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त है। अलमारी खुली पड़ी है। उन्होंने हेमंत कुमार के परिवार से मोबाइल पर चर्चा की और घर में रखा सामान तलाश किया। परिवार ने जो सामान बताया उसमें से सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, टॉप्स, चांदी के आभूषण और 60 हजार रुपये नगद गायब थे। खबर मिलने पर चिमनगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। जांच शुरू की गई और फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया। मामले में संजय भट की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।