घर के बाहर खड़ी आटो में दो बदमाशों ने लगाई आग

उज्जैन। बीती रात घर के बाहर खड़े आटो में आग लगा दी गई। सुबह आसपास लगे कैमरे देखे गये तो उसमें बाइक सवार 2 बदमाश दिखाई दिये। मामले की शिकायत आटो चालक ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई और एक युवक पर संदेह जताया।
नगरकोट में रहने वाला धर्मेन्द्र पिता लालचंद रायकवार आटो चलता है। रात को सवारी छोड़ने के बाद उसने अपना आटो घर के बाहर खड़ा किया था। आधी रात को लोगों ने उसका आटो जलता देखा तो उसे आवाज लगाई। धर्मेन्द्र बाहर आया और आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाई। सुबह क्षेत्र में लगे कैमरों के फुटेज देखे तो उसमें बाइक से 2 बदमाश आते दिखाई दिये। दोनों ने बोतल में भरा पेट्रोल आटो पर डाला और आग लगाकर भाग निकले। धर्मेन्द्र ने शिकायती आवेदन चिमनगंज थाने पर देते हुए बताया कि उसे गांधीनगर में रहने वाले एक युवक पर शंका है। उक्त युवक ने कुछ माह पहले रेलवे स्टेशन पर उत्पात मचाकर आटो के कांच फोड़ थे। जिसकी शिकायत उसने जीआरपी में दर्ज कराई थी। उसके बाद से उक्त युवक उसे शिकायत वापस लेने के लिये धमका रहा है। पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन देकर उक्त युवक से पूछताछ करने की बात कहीं है। वहीं फुटेज में दिख रहे दोनों बदमाशों की तलाश शुरू की है।