रिमांड पर चल रही पूर्व जेल अधीक्षक की सर्विस रिवाल्वर जब्त

उज्जैन। 15 करोड़ गबन के मामले में रिमांड पर चल रही पूर्व जेल अधीक्षक को पुलिस रविवार देर शाम एक बार फिर शासकीय बंगले लेकर पहुंची थी। जहां से उनकी सर्विस रिवाल्वर जब्त की गई है।
केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में कर्मचारियों-अधिकारियों के जीपीएफ की 15 करोड़ राशि का गबन करने के मामले में 8 अप्रैल तक रिमांड पर चल रही पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज को एक बार फिर एसआईटी की टीम उनके भैरवगढ़ जेल परिसर स्थित बंगले पर लेकर पहुंची। जहां से शासन द्वारा उन्हे दी गई 9 एमएम की रिवाल्वर के साथ 9 कारतूस, 2 जीपीएफ-डीपीएफ के रजिस्ट्रर और वायरलेस सेट जब्त किया गया। सभी सामान एसआईटी की टीम ने जेल प्रशासन के उपअधीक्षक सुनील शर्मा के सुपुर्द किया गया है। बताया जा रहा है कि उषाराज पर प्रकरण दर्ज होने के बाद उन्हे निलंबित कर दिया गया है। वहीं जेल मुख्यालय ने उन्हें दी गई रिवाल्वर और वायरलेस सेट जब्त करने के निर्देश जारी किये थे। जानकारी सामने आई है कि उषाराज को एसआईटी की शाम को बंगले लाने वाली थी, लेकिन उषाराज ने चलने से मना कर दिया था, उसके बाद देर शाम उन्हे टीम बंगले लेकर पहुंची।