पं. मिश्रा की शिवपुराण कथा स्थल के 5 मार्ग रहेंगे नो व्हीकल जोन

उज्जैन। 4 से 10 अप्रैल तक बड़नगर मार्ग पर सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा को लेकर पुलिस और प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। कथा स्थल पर पहुंचने वाले छह मार्ग सुबह 6 से रात 10 बजे तक नो व्हीकल जोन घोषित किये गये है। पुलिस प्रशासन ने असुविधा से बचने के लिये निर्धारित मार्ग का उपयोग करने की अपील जारी की है।
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में आने वाले श्रद्धालुओं और वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के साथ सुविधा को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में रूट व्यवस्था निर्धारित करने के साथ नो व्हीकल जोन व्यवस्था का प्लान जारी किया गया। जिसमें शहर के आसपास जिलों से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था तय की गई। वही भारी वाहनों के रूट डायवर्शन मार्ग तय किए गए। नो व्हीकल जोन मार्ग के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी अपनी तैयारियों को अंतिम रुप दिया है।