ई- केवाईसी में पैसे मांगने पर होगी कार्यवाही

एसडीएम ने कियोस्क सेंटर व ऑनलाइन सेंटर का किया निरीक्षण….

सुसनेर। लाड़ली बहना योजना के महिलाएं सम्रग आईडी और केवाईसी के लिए कियोस्क सेंटर पर जा रही है। एसडीएम किरण वरवड़े ने नगर में कियोस्क सेंटर व ऑनलाइन सेंटर पर पहुँचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने लाड़ली योजना की इकेवाईसी की जानकारी ली तथा कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। कियोस्क सेंटर पर मौजूद महिलाओं से बात भी की। एसडीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के समग्र आईडी एवं बैंक खातों की ई-केवाईसी पूर्णतः निःशुल्क है। यदि कोई भी ई-केवाईसी संचालक किसी भी हितग्राही से पैसों की मांग करता है, तो यह गैरकानूनी है। इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को उपलब्ध कराएं। जिससे संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा सकेगी।

 

रिपोर्ट-अर्पित हरदेनिया

Author: Dainik Awantika