बावड़ी काअतिक्रमण हटाया,हादसे के बाद चला प्रशासन का बुलडोजर

इंदौर । के पटेल नगर में हुए बावड़ी हादसे में 36 लोग काल के गाल में समा गए थे। कई घायल अभी भी उपचाररत हैं। इस दर्दनाक हादसे को लेकर सभी के मन में कई तरह के सवाल उपज रहे थे, जैसे घटना का वास्तविक जिम्मेदार कौन है, मामले में कार्रवाई किए जाने में देरी क्यों की जा रही हैं, क्या शासन प्रशासन किसी को बचाने का प्रयास कर रहा है। ऐसे सवालों के बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर प्रवास के दौरान दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की थी, जिसका समर्थन भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी किया था। इसी बीच सोमवार को इस मामले में स्थानीन प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। नगर निगम के दल के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ पहुंचे कर्मचारियों ने पटेल नगर के श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर के अवैध निर्माण तोड़ने की कारवाई की।

नगर निगम ने यहां मशीनों को लगाकर तत्काल अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की। इस दौरान नगर निगम की रिमूवल अधिकारी लता अग्रवाल, एडीएम अभय बैठकर सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

अधिकारियों ने बताया कि यहां रामनवमी के दिन के हादसा हुआ था, जिसमें 36 लोगों की जान गई थी। उसी मामले में उच्च अधिकरियों के निर्देशन में यहां पर कार्रवाई कर अवैध निर्माण को तोड़ा गया है। इसके अलावा भी अन्य स्थानों पर कार्रवाई की गई है।