क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, हथियार तस्कर गिरफ्तार, 20 देशी पिस्टल जब्त
खरगोन से कई राज्यों में कर चूका हे अवैध हथियारों की तस्करी….
इंदौर। क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता मिली हे दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर मिली थी की एक व्यक्ति इंदौर में अवैध हथियारों की डिलेवरी देने आया हे सुचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया और जब आरोपी तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से 20 अवैध फायर आर्म्स (14 देशी पिस्टल व 06 कट्टे), 02 जिंदा कारतूस, 07 मैग्जीन, 01 दोपहिया वाहन(कुल कीमत लगभग 9 लाख 50 हजार) का माल जप्त किया हे । पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नानक सिंह निवासी खरगोन जिला बताया।आरोपी पर इंदौर की तेजाजी नगर थाना पुलिस ने 5 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा हे पूछताछ में असमने आया की आरोपी सिकलीगर हे और घरगों जिले में ही देशी पिस्टल बनता हे और वही से इन पिस्टलों की डिलेवरी करता हे आरोपी प्रदेश सहित कई राज्यों में अवैध हथियारों की तस्करी कर चूका हे इंदौर पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस से भी सपर्क कर रही हे ताकि पता लगाया जा सके की आरोपी किन किन राज्यों में हथियारों की तस्करी कर चूका हे….