कथा स्थल पर तैनात रहेगा 20 जिलों का पुलिसबल
उज्जैन। बड़नगर मार्ग पर आज से 10 अप्रैल तक पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन शुरू हो रहा है। कथा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का जिम्मा 20 जिलों के पुलिसकर्मियों को सौंपा गया है। सोमवार शाम से स्थानीय पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी।
पुलिस लाइन रक्षित निरीक्षक जेपी आर्य ने बताया कि बड़नगर मार्ग पर 6 दिनों तक सिहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन मंगलवार से होने जा रहा है। कथा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ कथा स्थल की व्यवस्था को देखते हुए 20 जिलों से 1500 से अधिक पुलिसकर्मियों का बल बुलाया गया है। 2 शिफ्ट में पुलिस जवानों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। एक शिफ्ट में 750 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। कथा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए बल बढ़ाया जा सकता है। शहर के हर थाने से भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। गौरतलब हो कि सिहोर में पं. प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान सामने आई व्यवस्था को देखते हुए उज्जैन पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये है। 2 दिन पहले ही श्रद्धालुओं के आने और जाने का मार्ग निर्धारित कर दिया गया था। कथा स्थल के आसपास पार्किंग व्यवस्था की गई है। वहीं कई मार्गो पर वाहन प्रतिबंधित किये गये है। कथा स्थल पर 2 दिन पहले श्रद्धालुओं ने आना शुरू कर दिया था। सोमवार शाम को पांडाल में हजारों श्रद्धालुओं पहुंच चुके थे। माना जा रहा है कि कथा में 10 से 12 लाख श्रद्धालु 6 दिन में पहुंच सकते हैं।