बैंक कर्मचारी के साथ हो गई आनलाइन धोखाधड़ी

उज्जैन। बैंक कर्मचारी के साथ हुई आनलाइन धोखाधड़ी में सात माह बाद पुलिस ने सोमवार को प्रकरण दर्ज कर लिया। बैंक कर्मचारी ने ही जिस खाते में धोखाधड़ी से राशि ट्रांसफर हुई थी उसका पता लगा लिया था।
चिमनगंज थाना एसआई यादवेन्द्र परिहार ने बताया कि नागेश्वरधाम में रहने वाला हरिशचंद्र पिता रघुवीरसिंह बैंक कर्मचारी है। 15 अगस्त 2022 को उसके मोबाइल पर केव्हायसी का मैसेज आया था। हरिशचंद्र ने मैसेज ओपन कर लिंक पर क्लिक किया। उसके बाद एसबीआई बैंक खाते से 27 हजार 28 रुपये और 24 हजार 9777 रुपये निकालने जाने का मैसेज मोबाइल पर आ गया। खाते से आनलाइन धोखाधड़ी होने की शिकायत आवेदन देकर पुलिस को दर्ज कराई गई। पुलिस ने जांच शुरू की, इस बीच खुद हरीशचंद्र ने अपने खाते से जिस खाते में राशि ट्रांसफर हुई उसका पता लगाना शुरू कर दिया। सात माह बाद सामने आया कि 52 हजार की राशि बिहार के धनवाद के बी ब्लाक बुधपी हटिया धरजी में रहने वाले सुरज पिता राजेश दासभुरी के खाते में पहुंची है। जानकारी सामने आने पर पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया।