कोविड के बढ़ते मामलों पर सतर्कता,10-11 अप्रैल को अस्पतालों में होगी मॉकड्रिल

इंदौर। आयुक्त एवं सह सचिव स्वास्थ्य डॉ. सुदाम खाड़े ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य कोविड के प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को देखना है।
देश के कुछ राज्यों में कोविड के केस में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 10-11 अप्रैल को मॉकड्रिल होगी। केंद्र सरकार द्वारा अप्रैल माह में पैन इंडिया मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सभी कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और अस्पताल के सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
आयुक्त एवं सह सचिव स्वास्थ्य डॉ. सुदाम खाड़े ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य कोविड के प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को देखना है। मॉकड्रिल के दौरान जिलों को आवश्यक मापदंडों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है। इसमें अस्पतालों में बिस्तर क्षमता, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड, आईसीयू और वेंटीलेटर आदि की नियत संख्या की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।