बलिदानों की शांति के लिए पंच कुण्डात्मक महायज्ञ का आयोजन
रुनीजा। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक श्री गुजराती रामी माली समाज गजनीखेड़ी के द्वारा क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना एव अमर शहीदों के बलिदान की शांति हेतु पंच दिवसीय पंच कुण्डात्मक शतचंडी महायज्ञ का आयोजन घनश्याम जी भारद्वाज सन्दला के आचार्य में आयोजित किया जा रहा ।है उक्त महायज्ञ के साथ-साथ अन्य धार्मिक आयोजन भी आयोजित किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत दिनांक 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक शिवपुर निवासी ओम प्रकाश शर्मा के मुखारविंद से नानी बाई के मायरे की कथा प्रभावित होगी। महायज्ञ में गोवर्धन लाल नानूराम परमार , मोहनलाल पटेल ,मोहनलाल तुलसीराम डोडिया ,गोवर्धन लाल वर्दी राम हारोड और विशाल लक्ष्मी नारायण परमार पिठोरा घी की आहुतियां देगे। शाकल्य की आहुति का लाभ जीवन डोडिया , गोवर्धन लाल बद्री लाल मकवाना, प्रह्लाद गिरधारी लाल डोडिया, राजाराम भागीरथ चावड़ा ,राधे श्याम गोपाल डोडिया ले रहे हैं। उक्त यज्ञ को सफल बनाने के लिए समिति बनाई गई है जिसमें रामलाल परमार अध्यक्ष, कैलाश चावड़ा ,भरत डोड़ियां उपाध्यक्ष , गोरधन लाल परमार सचिव , मोहनलाल हारोड ठेकेदार कोषाध्यक्ष, और संरक्षक गिरधारी लाल परमार लाइनमैन मनोनीत किए गए हैं। उक्त यज्ञ चामुंडा धाम गजनी खेड़ी के समस्त नागरिकों व गुजराती रामी माली समाज के सहयोग से संपन्न हो रहा है। उक्त जानकारी श्याम माली द्वारा दी गई।