जैन समाज के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की मनाई 2622वीं जयंती

इंदौर । सोमवार को सुबह से ही भगवान महावीर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजन हो रहे हैं। सुबह शहर के 121 जिनालयों से प्रभातफेरी निकाली गई। वहीं दोपहर में इतवारिया बाजार स्थित कांच मंदिर से भगवान की परंपरागत स्वर्ण रथ यात्रा निकाली गई। स्वर्ण रथ पर रजत सिंहासन में भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा विराजमान की गईऔर पूरे लवाजमे के साथ ये यात्रा निकाली गई। इस बार नवीन गोधा के परिवार को स्वर्ण यात्रा का सारथी बनने का सौभाग्य मिला। स्वर्ण रथ के साथ बग्घियां, घुड़सवार, जैन समाज के 32 सोशल ग्रुप के सदस्य और हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए। विभिन्न वेशभूषा में समाजजन यात्रा में शामिल हुए।