ग्राम तालोडी में लगी भीषण आग, चारों तरफ ट्रैक्टर चलाकर आग को फैलने से रोका

राजगढ़ । जिले के मलावर थाना अंतर्गत ग्राम तालोडी में भीषण आग लग गई, तालोड़ी सरपंच प्रतिनिधि मिश्रीलाल, सूरज गुर्जर, ओम प्रकाश गुर्जर, देवेंद सिंह, राधावल्लभ शर्मा, योगेश दांगी, चंदर सिंह, आजाद सिंह, हरिओम दांगी आदि ग्रामीणों का आरोप है कि तेज हवा के करना बिजली की लाइन में स्पार्किंग होने की वजह से यह हादसा हुआ, ग्रामीणों ने आपसी सूझबूझ से आग के चारों तरफ ट्रैक्टर चला कर आग को खेतों में फैलने से रोका वरना आस पास के खेतों में कटी हुई हजारों क्विंटल फसलें भी जल कर खाक हो सकती थी। ग्रामीणों का आरोप है कि पगारी बिजली सबस्टेशन के सुपरवाइजर को कई बार सूचना दी गई मगर लाइन को ऊपर करके शार्टसर्किट रोकने के कोई उपाय नहीं किए गए मौके पर नरसिंहगढ़ सुठालिया, ब्यावरा की फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया फायर फाइटर रविंद्र लोधा, चालक रवि शाक्यवार ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

रिपोर्ट मुकेश सक्सेना

Author: Dainik Awantika